उत्तराखंडकुमाऊं

उत्तराखंड: केंद्रीय विद्यालय के कमरे में मृत अवस्था में मिला कर्मचारी शव, जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. अल्मोड़ा के रानीखेत में केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का कमरे में शव बरामद हुआ है.

केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने कमरे में मृत मिला. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में तैनात मंगोलपुरी दिल्ली निवासी राकेश कुमार (59) पुत्र रामशरण विद्यालय परिसर में बने आवास में रहते थे. बृहस्पतिवार को जब वह विद्यालय नहीं पहुंचे तो अन्य कर्मी उसके आवास पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो वह अपने बिस्तर पर अचेत अवस्था में मिले. पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय में पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. डॉ. विपिन चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया हृदयाघात से मौत की आशंका है. कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें -  नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहे 13 लोग दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार, 2 बच्चों और एक युवती की मौत
Back to top button