कुदरत ने इंसान की जरूरतें पूरी करने के लिए सब इंतजाम किए हैं, पर उसके लालच के लिए नहीं. लालच का कोई अंत नहीं. अब डोईवाला तहसील में कानूनगो के पद पर तैनात मोतीलाल को ही देख लो. सरकारी नौकरी थी, अच्छा वेतन पा रहे थे, पर थोड़ा और, थोड़ा और के चक्कर में नप गए. कृषि भूमि को अकृषि भूमि में करने के एवज में दस हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए. विजिलेंस की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा. शिकायतकर्ता ने बताया वे जब कानूनगो के पास काम के लिए गये तो उन्होंने काम के एवज में पैसों की डिमांड रखी. उन्होंने इसकी शिकायत टोलफ्री नंबर पर की.
जांच में पता चला कि शिकायतकर्त्ता की मां अपने दो भूखंडों को कृषि भूमि से अकृषि भूमि घोषित करने के लिए 31 अक्टूबर 2021 को आवेदन किया था. दोनों रकबों की अलग अलग पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के लिए शिकायकर्त्ता ने कानूनगो मोतीलाल से कई बार संपर्क किया. जिस पर कानूनगो ने प्रति फाइल पांच हजार रुपये समेत कुल 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने उनकी शिकायत पर टीम ने कार्रवाई की. जिसके बाद कानूनगो को मौके से की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, कानूनगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. टीम के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. आपको बता दें की आरोपी कानूनगो मोतीलाल हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है और डोईवाला में कानूनगो के पद पर तैनात है.