उत्तराखंडजरा हट केटिहरी गढ़वाल
Trending

गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड: गढ़वाल की श्वेता भट्ट केरल FRI में बनीं वैज्ञानिक, कड़ी मेहनत से हासिल की सफलता

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के सेमल्थ गांव की रहने वाली डॉ. श्वेता भट्ट कुकरेती का चयन केरल वन अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है.

सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है, लेकिन जब लगन कुछ कर गुजरने की हो तो लक्ष्य अपने आप छोटा हो जाता है.  आज किसी भी क्षेत्र में उत्तराखंड की बेटियां लड़कों से पीछे नहीं है. आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने न केवल अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है बल्कि समूचे उत्तराखंड को भी गौरवान्वित किया है.  जी हाँ मूल रूप से टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के सेमल्थ गांव की रहने वाली डॉ. श्वेता भट्ट कुकरेती का चयन केरल वन अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. 

आपको बता दें की श्वेता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से पूरी हुई है. उन्होंने जीआईसी खाड़ी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके बाद श्वेता ने एफ‌आर‌आई देहरादून से काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में 2010 में एम‌एससी की डिग्री हासिल की. बताया जा रहा है कि श्वेता ने  काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में पीएचडी के दौरान इसी विषय में शोध कर वर्ष 2016 में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. अब वह केरल वन अनुसंधान में वैज्ञानिक के तौर पर चुनी गई हैं. श्वेता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें -  8 दिसंबर को दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानिए क्या रहेगा कार्यक्रम
Back to top button