उत्तराखंड

देवभूमि फिर शर्मसार! शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप..लड़कियों ने दी हैरान करने वाली जानकारी

खटीमा झनकट क्षेत्र के आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज का है, जहां 21 जुलाई को अंग्रेजी के अध्यापक नसीम अहमद द्वारा कुछ छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था.

सरकार बेटियों को पढ़ाने के लिए…उन्हें आगे बढ़ाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं, लेकिन जब स्कूल में सुरक्षित माहौल ही नहीं होगा तो कोई अपनी बेटी को पढ़ने क्यों भेजेगा…मामला विकासखंड के खटीमा झनकट क्षेत्र के आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज का है, जहां 21 जुलाई को अंग्रेजी के अध्यापक नसीम अहमद द्वारा कुछ छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इस पर पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद प्रधानाचार्य सुभाष सिंह राणा द्वारा 21 जुलाई को ही कोतवाली खटीमा में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, कि विद्यालय में नियुक्त अंग्रेजी विषय के शिक्षक नसीम अहमद द्वारा विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़ की गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: फिल्मी अंदाज में पिंकी ने रात को रचाई शादी, फिर किया ऐसा काम..सुबह सब थे हक्के-बक्के

छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी के बारे में खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक नफीस अहमद निवासी ग्राम पंडारी सितारगंज आयु 50 वर्ष को सितारगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ एवं मेडिकल के उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, महिलाओं एवं बच्चियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Back to top button