उत्तराखंड

पहलगाम बस हादसे में घायल उत्तराखंड के सूबेदार मेजर की इलाज के दौरान मौत, कुछ दिन पहले घर फोन कर कहा था मैं ठीक हूं..

चंपावत जिले के देवीधुरा पखोटी निवासी सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल (50) बीते दिनों पहलगाम में हुए बस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

उत्तराखंड से एक दु:खद खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि चंपावत निवासी सूबेदार मेजर की जम्मू में श्रीनगर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आपको बता दें की चंपावत जिले के देवीधुरा पखोटी निवासी सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल (50) बीते दिनों पहलगाम में हुए बस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने सोमवार देर रात अस्पताल में दम तोड़ा. वे हादसे के दौरान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर थे.

बस हादसे में घायल हुए सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल ने कुछ दिन पहले ही परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की थी. उन्होंने कहा था मैं ठीक हूं. यह सुनकर परिजनों की चिंता दूर हुई थी. लेकिन मंगलवार सुबह परिजनों पर खबर सुनते ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. आपको बता दें की सूबेदार मेजर चम्याल के दो बेटे और दो बेटी हैं. गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी के बाद चंदनवाड़ी से पहलगाम जाते समय उनकी बस बीती 16 अगस्त को खाई में गिर गई थी. हादसे में 30 जवान जख्मी हो गए थे. इन्हीं घायल जवानों में नंदन सिंह चम्याल भी थे.

यह भी पढ़ें -  देहरादून में सड़क पर कार चालक की खुलेआम गुंडागर्दी, पिस्तौल दिखाकर युवक को दी जान से मारने की धमकी
Back to top button