देहरादूनः अगर आप अपने बच्चे को सेना में जाबांज अफसर देखना चाहते है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देश को जाबाज अफसर देने के मामले में कोई कमी नहीं रखता है. RIMC के छात्र विभिन संस्थानों में टॉप में रहते है. एडमिशन प्रकिया शुरू हो गयी है. आप भी अपने बच्चे का दाखिला आसानी से कर सकते है. इसके लिए http://www.rimc.gov.in/ वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. आरआईएमसी में कक्षा आठवीं में प्रवेश के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2022 है. इसका एंट्रेस टेस्ट 4 जून को होगा. आवेदन फॉर्म मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहस्त्रधारा रोड, मयूर विहार देहरादून में पोस्ट के माध्यम से भेजने होंगे.
आपको बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म, प्रोसपेक्टस और पुराने क्वेश्चन पेपरों वाली बुकलेट ऑनलाइन ली जा सकती है. सामान्य वर्ग के लिए इसकी फीस 600 रुपए और SC/ST के लिए 555 रुपए है. सबसे जरूरी बात यह है कि उत्तराखंड में आरआईएमसी में एडमिशन के लिए सिर्फ वही छात्र आवेदन के पात्र हैं. जिनके माता-पिता सामान्य रूप से राज्य में निवास कर रहे हैं. स्टूडेंट्स को अंग्रेजी, मैथ और जनरल नॉलेज का पेपर देना होगा. हर पेपर में इंटरव्यू समेत कम से कम 50% नंबर लेने जरूरी हैं. इंटरव्यू उन्हीं का होगा, जो रिटन टेस्ट क्लियर करेंगे.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में आरआईएमसी में एडमिशन के लिए सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकते है जिनके माता-पिता राज्य में निवास कर रहे हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड देना होगा. अगर आप आधार कार्ड जमा नहीं कराते है तो आपका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा. आवेदन पत्र आरआईएमसी से हासिल किए जा सकते हैं. बाहर से खरीदे गए फॉर्म या फोटोकॉपी स्वीकार नहीं किए जाएंगे. फॉर्म को स्पीड पोस्ट से भी मंगाया जा सकता है. आवेदक अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता अंग्रेजी व हिंदी में पोस्टल पिन कोड और फोन नंबर के साथ लिखकर भेजें. आपको बता दें कि आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका और पुराने प्रश्न पत्र के लिए बैंक ड्राफ्ट कमांडेंट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के नाम पर लेकर भुगतान किया जा सकता है.