नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाले सौतेल पिता को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए एक महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ जबरदस्ती सौतेले पिता ने दुष्कर्म किया है. साथ ही दुष्कर्म की घटना को लेकर मुंह खोलने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना का पता चलते ही महिला ने नाबालिग पुत्री के सौतेले पिता के विरुद्ध कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. बताया गया है कि महिला के पहले पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते दोनों के बीच तलाक हो गया था. महिला की एक बच्ची उसी के साथ आ गई थी. कुछ वर्षों के बाद महिला ने एक दूसरी शादी की और अपने दूसरे पति के साथ अपनी बच्ची को लेकर रहने लगी. इसी बीच सौतेले पिता की गंदी नजर उस बच्ची पर पड़ने लगी और जब उसकी मां घर से बाहर रहती थी तो मौका पाकर जबरदस्ती नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाने लगा.
आरोप है कि जब सौतेले पिता की गंदी हरकतों से नाबालिग काफी परेशान हो गई तो दो दिन पूर्व है अपनी मां के नाम एक चिट्ठी लिखकर घर से लापता हो गई थी. इसी बीच पीड़ित मां ने बच्ची की लापता हो जाने की सूचना पुलिस को दी. बिंदाल चौकी प्रभारी सैंकी चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य जांच पड़ताल शुरू की. जिसके बाद घर से लापता हुई नाबालिग को बरामद किया और जब नाबालिक में आपबीती पुलिस एवं अपनी मां को बताई तो सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. जिसके बाद आरोपी सौतेले पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. चौकी प्रभारी सैंकी चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी कृपाराम पुत्र अनोखे निवासी बिसौली जिला बदायूं को धर दबोचा और बृहस्पतिवार को उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेज दिया.