UKSSSC पेपर लीक में एक और गिरफ्तारी को अंजाम दिया है. ये इस मामले में 43वीं गिरफ्तारी है. एसटीएफ ने मनोज कुमार जो कि सहारनपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी के तौर पर तैनात है. उधम सिंह नगर का रहने वाला मनोज पूर्व में पकड़े गए अभियुक्त केंद्रपाल का खास सहयोगी था. इस पेपर लीक मामले में मनोज की अहम भूमिका रही है.
कई अभ्यर्थियों ने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने नकल कराने के एवज में मनोज चौहान को पेमेंट दी है. इस पेमेंट को लेने के बाद ही मनोज ने इन अभ्यर्थियों की केंद्रपाल के पास भेजने की व्यवस्था बनाई. यहीं से इन्हे नकल कराने के लिए गए कमरों में भेजा गया और पेपर ऑउट किया गया.