उत्तराखंड

देहरादून: दोस्तों के साथ नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत, SDRF ने निकाले शव

हर्रावाला क्षेत्र के अंतर्गत गूलरघाटी में नदी में नहाने गए 4 बच्चों में से 2 बच्चों की डूबकर मौत हो गई.

स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद कई लोग अपने गांव लौट रहे हैं. मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे भी पास की नदियों में चले जाते हैं. अभिभावक या तो इससे अनजान रहते हैं या फिर काबू नहीं कर पाते. ऐसे में डूबने के हादसों की संख्या बढ़ रही है. ऐसी ही एक खबर आज देहरादून से सामने आ रही है जहाँ चौकी हर्रावाला क्षेत्र के अंतर्गत गूलरघाटी में नदी में नहाने गए 4 बच्चों में से 2 बच्चों की डूबकर मौत हो गई.  करीब चार घंटे की खोजबीन के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने दोनों के शव बरामद किए.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.उधर, बच्चों की मौत से दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने मैराथन ‘‘ थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड’’ का किया फ्लैग ऑफ

बालावाला चौकी प्रभारी कमलेश गौड़ ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी 11 से 12 साल के चार बच्चे गूलरघाटी में नहाने गए थे. शाम करीब 7 बजे दो बच्चे घर आए और अपने परिजनों को बताया कि उनके दो दोस्त अंशुल कठैत और शुभम असवाल निवासी सैनिक कॉलोनी नदी में बह गए हैं.  इस पर कॉलोनी में हड़कंप मच गया.लोगों ने आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.देर रात उनके कपड़े नदी किनारे पड़े मिले तो परिजनों को चिंता हुई.मौके पर रायपुर पुलिस और एसडीआरएफ को भी बुला लिया गया.करीब चार घंटे की तलाश के बाद जीरो प्वाइंट के पास घराट क्षेत्र में दोनो बच्चों के शव बरामद हुए.

Back to top button