उत्तराखंड

उत्तराखंड: गर्जिया देवी मंदिर के मुख्य टीले में आई दरारों, DM ने दिए बड़े निर्देश

गर्जिया देवी मंदिर के मुख्य टीले में आई दरारों के निरीक्षण करने के निर्देश सिचाई विभाग को दिए हैं.

रामनगर से कुछ दूरी पर स्थित गिरिजा देवी मंदिर उत्तराखंड समेत पूरे देश भर के लोगों के लिए विशेष आस्था का केंद्र हैं, मगर इस मंदिर को कोसी नदी के पानी से खतरा है. वहीं अब  गर्जिया देवी मंदिर के मुख्य टीले में आई दरारों के निरीक्षण करने के निर्देश सिचाई विभाग को दिए हैं. जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न समाचार पत्रों का संज्ञान लेते हुए गर्जिया देवी मंदिर के टीले में आई दरारों को लेकर अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड रामनगर को निर्देशित किया है कि बीते वर्ष सिंचाई विभाग द्वारा किले में पड़ी दरारों कि और अधिक क्षति रोकने के लिए तिरपाल आदि से पूरी तरह ढक दिया गया था, परंतु इस वर्ष पीले में दरारें पूरी तरह से ढकी नहीं गई है जिस कारण वर्षा का पानी घुसने से दरारें चौड़ी हो रही है, लिहाजा गर्जिया देवी मंदिर के टीले में दरारें पड़ने से मंदिर का टीला संवेदनशील हो गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: टमाटर की कीमत पर कब लगेगी लगाम? 120 नहीं.. अब 140 रुपये किलो तक पहुंचा भाव
Back to top button