उत्तराखण्ड की शांत वादियां अपराधियों के लिए पनाहगाह बनती जा रही हैं वहीं पिछले दिनों कश्मीर घाटी में मारे गए आतंकी इदरीस अहमद डार का देहरादून से कनेक्शन बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया था. इनमें से एक इदरीश अहमद डार भी था. वह गत छह अप्रैल को ही आतंकी बना था. श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने बताया था कि वह देहरादून के एक इंस्टीट्यूट से होटल मैनेजमेंट कर चुका है. यह पता चलते ही स्थानीय पुलिस के कान खड़े हो गए. इंटेलीजेंस विभाग इस इंस्टीट्यूट के बारे में पता कर रहा है.बता दे कि आतंकी इदरीस ने देहरादून के सेलाकुई स्थित एक नामी शिक्षण संस्थान में 4 साल तक शिक्षा ग्रहण किया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खुफिया तंत्र ने संबंधित शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र-छात्राओं पर निगरानी तेज कर दी है.
इतना ही नहीं सेलाकुई के इस शिक्षण संस्थान से वर्ष 2017 से 2021 तक होटल मैनेजमेंट स्नातक की पढ़ाई करने वाले आतंकी इदरीश अहमद के साथ सहपाठियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. वर्तमान में इस शिक्षण संस्थान में लगभग 120 से अधिक कश्मीरी छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. कॉलेज प्रबंधक के मुताबिक घटना के बाद से जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं की सभी जानकारी इंटेलिजेंस विंग को मुहैया करा दी गई है. वहीं, खुफिया विभाग ने कश्मीरी छात्र-छात्राओं का सत्यापन प्रक्रिया के लिए डाटा एकत्र किया है. यह पहला मामला नहीं है जब किसी निजी शिक्षा संस्थान में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र का आतंकी कनेक्शन की बात सामने आई हो. इससे पूर्व में भी कई बार देहरादून के निजी संस्थानों में पढ़ाई करने वाले कई छात्रों का नाम संवदेनशील मुद्दे से जुड़ने के रूप में सामने आया है.