उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने सामने आ रही है. देहरादून पुलिस ने हरिद्वार पंचायत चुनाव में सप्लाई होने जा रही 113 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने नवादा (हरिपुर)इलाक़े में एक नवनिर्माण बंद मकान में छापेमारी की. जिसमें लगभग 20 लाख से अधिक कीमत की पंजाब और हरियाणा मार्का शराब की खेप बरामद की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गये. जिनकी धरपकड़ जारी है. पुलिस के मुताबिक, देहरादून के नवादा क्षेत्र में एक नए मकान जिसमें ताला लगा हुआ था, सूचना मिली कि इस मकान में हरिद्वार पंचायत में सप्लाई होने वाली शराब है.
मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर मकान का ताला तोड़ा. पुलिस को घर के अंदर 113 पेटी शराब पानी के टैंकरों में छुपाई मिली. बताया जा रहा है कि हरियाणा और पंजाब से लाई गई हल्की शराब को पानी में डालकर उसका लेबल हटाकर उसमें ब्रांडेड शराब का लेबल लगाया जाता है. जिसके बाद इसे ऊंचे दामों में बेचा जाता है. वहीं अवैध शराब की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ₹ 10000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.
बरामदगी का विवरण
- 1- 48 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब
- 2- 48 बोतल मैक डोवेल अंग्रेजी शराब
- 3- 384 बोतल ओल्ड स्मगलर अंग्रेजी शराब
- 4- 876 बोतल 999 पावर स्टार अंग्रेजी शराब
- (कुल 1356 बोतल अंग्रेजी शराब) 113 पेटी