उत्तराखंड

देहरादून: ISBT मे सीएम धामी का औचक निरिक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी, अधिकारीयों दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार दोपहर अचानक देहरादून आइएसबीटी पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने यात्रियों और से बातचीत की और बस सेवा व सुविधा का फीडबैक लिया।

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार दोपहर अचानक देहरादून आइएसबीटी पहुंच गए। उन्होंने न सिर्फ बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया बल्कि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत की और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने यात्रियों और से बातचीत की और बस सेवा व सुविधा का फीडबैक लिया। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर टिकट काउंटर पर बैठे कर्मचारियों से भी बातचीत की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाय। यह सुनिश्चित हो कि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। शौचालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। बुजुर्ग लोगों को आवागमन के लिए कोई दिक्कत न हो, काउंटर पर उनकी सहायता के लिए व्यवस्था की जाय।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: मदन कौशिक को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय कार्य समिति में बनाया विशेष आमंत्रित सदस्य
Back to top button