उत्तराखंड

कलयुगी मां: कोरोनेशन अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून के राजकीय कोरोनेशन जिला अस्पताल के ANC वॉर्ड के शौचालय के सिस्टर्न से एक नवजात शिशु का शव मिला है.

मां एक ऐसी योद्धा होती है, जो अपने बच्चे को हर मुश्किल से बचाती है. लेकिन आज के समय में कुछ महिलाओं की घिनौनी हरकतें इंसानियत को शर्मसार कर देते हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला देहरादून के राजकीय कोरोनेशन जिला अस्पताल सामने आया है जहां अस्पताल के ANC वॉर्ड के शौचालय के सिस्टर्न से एक नवजात शिशु का शव मिला है. बदबू आने पर इस बात का पता चला कि शौचालय में शव है. जिसके बाद सफाई कर्मचारी ने शौचालय के अंदर जाकर देखा तो उसे शौचालय के सिस्टर्न से एक नवजात शिशु का शव का मिला. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह अस्पताल स्टाफ को बदबू आई तो किसी गड़बड़ी की आशंका पर उन्होंने शौचालय में देखा. शौचालय के फ्लश टैंक में एक नवजात का शव पड़ा हुआ था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पति और पत्नी के आपसी झगड़े में उजड़ा परिवार, महिला ने गुस्से में बच्ची को जमीन पर पटका

शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है. अस्पताल कर्मचारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने के बाद नवजात के शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. डालनवाली कोतवाली के एसएसआइ महादेव उनियाल के अनुसार कुछ दिन पहले भर्ती हुई गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड चेक किया जा रहा है. इसके अलावा हाल ही में एक गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी. संबंधित महिला के स्वजन से भी बात कर रहे हैं. संभवत: यह वही नवजात हो सकता है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी फुटेज निकाली जा रही है. सभी पहलुओं से मामले की छानबीन की जा रही है.

Back to top button