जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार शाम को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में नैनीताल के संजय बिष्ट भी शहीद हो गए. उनके अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कैप्टन शुभम गुप्ता और अलीगढ़ का सचिन शामिल है. संजय बिष्ट 19 कुमाऊं 9 पैरा में तैनात थे. जम्मू-कश्मीर में बुधवार शाम से राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वो घायल हुए थे. बिष्ट रामगढ़ के हली गांव के रहने वाले थे.
संजय बिष्ट जिले के रातीघाट के हली गांव के निवासी थी. उनके आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद होने की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है. संजय बिष्ट जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात थे. गुरुवार सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उनके शहीद होने की सूचना मिली.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नैनीताल एमएलए सरिता आर्या, डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने भी उनकी शहादत पर शोक जताया है.