उत्तराखंड

उत्तराखंड: नाबालिग युवक के साथ तीन बच्चों की माँ फरार, घर से नकदी और जेवर भी गायब

उधम सिंह नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां किराएदार बनकर आई महिला अपने मकान मालिक के नाबालिक बेटे को लेकर भाग गई है.

उधम सिंह नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां किराएदार बनकर आई महिला अपने मकान मालिक के नाबालिक बेटे को लेकर भाग गई है. बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने घर से 42 हजार की नकदी और जेवर भी लेकर गया है. नाबालिग के परिजनों का कहना है कि महिला उनके बेटे को बहला-फुसलाकर लेकर गायब हो गई है. जानकारी के मुताबिक महिला तीन बच्चों की मां है. परिजनों का कहना है कि महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ कुछ महीने पहले ही कमरे में रहने के लिए आई थी. 

उन्होंने आरोप लगाया है कि उसने उनके नाबालिग बेटे को अपने जाल में फंसा लिया और अब उसे भगाकर ले गई. नाबालिग के परिजनों का कहना है कि वो महिला के पति को कमरा खाली करने के लिए कह रहे थे. लेकिन उन्होंने कमरा खाली नहीं किया. जिसके बाद महिला उनके बेटे और नगदी के साथ ही घर के सारे जेवर लेकर फरार हो गई. महिला के पति का कहना है कि उसे महिला कहां है कुछ पता नहीं है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 6 जिलों में आज तेज गर्जना के साथ बारिश की आशंका, जानें इस बार कब होगी मॉनसून की एंट्री
Back to top button