पहाड़ी सड़कों पर सफर असुरक्षित बना हुआ है. मौसम खराब होने के साथ ही सड़क हादसे भी बढ़ने लगे हैं. इस बीच ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से एक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक मैक्स वाहन हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि मैक्स वाहन गंगा नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दें की घटना तब हुई जब पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा और वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद वाहन खाई में गिर गया.
जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के थाना मुनि की रेती की चौकी ब्यासी पर सूचना मिली कि सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स गाड़ी मालाकुंती पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे नदी में गिर गई. गाड़ी में चालक समेत 11 लोग सवार थे. रेस्क्यू में लगी SDRF के अनुसार डाइवर्स ने नदी से अभी तक तीन यात्रियों के शव बरामद कर लिए हैं. गाड़ी में ड्राइवर समेत दिल्ली, हरियाणा, बिहार और हैदराबाद के 11 यात्री सवार थे. इनमें से 5 यात्रियों को रेस्क्यू करके हॉस्पिटल में भेज दिया गया है जबकि 6 लापता सवार में से तीन शव बरामद हुए हैं. तीन की तलाश अभी भी जारी है. रेस्क्यू किए गए यात्रियों ने बताया शनिवार की रात आठ बजे सभी लोग सोनप्रयाग से एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे. अलसुबह मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से वर्षा में अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हों गई और गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी.