उत्तराखंडगढ़वाल

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा..यहाँ गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, एक की मौत, तीन घायल

स्यालब गांव से कुछ सवारियों को लेकर बड़कोट की तरफ लेकर आ रहा मैक्स वाहन ‌नगाण गांव के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया.

उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है.संकरे पहाड़ी रास्तों पर सफर सुरक्षित नहीं रह गया है. इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर उत्तरकाशी से सामने आ रही है जहाँ स्यालब गांव से कुछ सवारियों को लेकर बड़कोट की तरफ लेकर आ रहा मैक्स वाहन ‌नगाण गांव के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं,  हादसे के बाद से वाहन चालक सूरज गुसाईं निवासी बड़कोट घटना स्थल से फरार चल रहा है. 

दुर्घटना की सूचना पर बड़कोट पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू किया. दुर्घटना में जयवीर लाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई.  जबकि प्रह्लाद सिंह, सुनील व विनोद सिंह घायल हो गए. घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट  लाया गया.  सीएचसी बड़कोट में प्राथमिक उपचार के बाद घायल विनोद पंवार व सुनील चौहान को हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया. जिस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां पर तीखा ढलान होने के साथ ही बैंड भी था. प्रशासन का मानना है कि यहां पर तेज रफ्तार व असावधानी दुर्घटना का कारण बनी. साथ ही सीओ सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि वाहन चालक को तलाश किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शादी समारोह से लौट रहा युवक गहरी खाई में गिरा, मौके पर ही दर्दनाक मौत
Back to top button