उत्तराखंडकुमाऊं

उत्तराखंड: डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, पिता के साथ स्कूल जा रहे 9 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

पांडेखाला के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता और छोटी बहन के साथ स्कूल जा रहे 9 साल के निर्मल की मौत हो गई.

उत्तराखंड में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.सड़क पर लोग अपनी गलतियों या फिर दूसरे की गलतियों की वजह से असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं. सड़क दुर्घटना का ताजा मामला अल्मोड़ा के पांडेखाला  का है. जहां पांडखोला स्थित देवड़ी पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहा डंपर बाइक से पास ले रहा था. इसी दौरान बाइक डंपर के पिछले हिस्से से टकरा  गई.  इस हादसे में पिता और छोटी बहन के साथ स्कूल जा रहे 9 साल के निर्मल की मौत हो गई. वहीं, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही डंपर को सीज कर दिया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से दुःखद खबर: सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जानकारी के मुताबिक पांडेखोला निवासी आनंद गौनी रैलापाली में एनबीयू एकेडमी के नाम से स्कूल संचालित करते हैं. रोज की तरह आज सुबह भी वो अपनी बाइक से बेटे निर्मल और बेटी को लेकर स्कूल जा रहे थे. जहां पांडखोला स्थित देवड़ी पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहा डंपर बाइक से पास ले रहा था. इसी दौरान बाइक डंपर के पिछले हिस्से से टकरा  गई. जिससे निर्मल बाइक से छिटक गया. लहुलूहान हालत में उसे बेस अस्पताल ले जाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  वहीँ  हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 

Back to top button