उत्तराखंडमौसम

हरिद्वार में पहली बारिश ने ही तोड़ा रिकॉर्ड.. ऋषिकेश में भी उफान पर पहुंची गंगा, राफ्टिंग पर लगी रोक

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार मानसून के पहले दिन हरिद्वार में सुबह आठ बजे तक साल की रिकार्ड 155 एमएम बारिश दर्ज की गई लगातार बारिश से हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी निशान के करीब पहुंच गई.

उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बरसात के चलते अब मैदानी इलाकों में भी गंगा ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है.जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार मानसून के पहले दिन हरिद्वार में सुबह आठ बजे तक साल की रिकार्ड 155 एमएम बारिश दर्ज की गई लगातार बारिश से हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी निशान के करीब पहुंच गई. चेतावनी निशान 293 मीटर है. दोपहर एक बजे गंगा का जलस्तर सबसे अधिक 292.20 मीटर रहा. शाम को गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे सामान्य हो गया.  शाम को पांच बजे गंगा का जलस्तर 291.20 मीटर पहुंच गया. वहीं रोशनाबाद में 112 एमएम, लक्सर में 55 एमएम, रुड़की में 50 एमएम और भगवानपुर में 42 एमएम बारिश हुई.मानसून की पहली बारिश में ही हरिद्वार का हुआ बुरा हाल, दरिया बनीं सड़कें, कईं वाहन डूबे,सामान बह गया बच्चों को बड़ी मुश्किल से बचाया गया   दूसरी ओर ऋषिकेश में राफ्टिंग पर भी लगी रोक गंगा की लहरों पर रोमांच का लुत्फ उठाने वाले पर्यटक सोमवार को राफ्टिंग नहीं कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें -  छावला गैंगरेप मामला: CM धामी ने देश के कानून मंत्री से की बात, बोले न्याय दिलाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास

भारी बारिश के अलर्ट के चलते टिहरी प्रशासन ने कौड़ियाला, मुनिकीरेती, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी क्षेत्र में होने वाली राफ्टिंग पर रोक लगा दी है. प्रशासन ने यह कदम पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उठाया है. नरेंद्रनगर एसडीएम देवेंद्र नेगी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते अगले आदेश तक राफ्टिंग के संचालन पर यह भी रोक रहेगी.नियमों को उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कैबिनेट मंत्री ने कहा अलर्ट रहें अधिकारी,कैबिनेट मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार सुबह गंगा नदी का निरीक्षण भी किया. इस दौरान बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए. उन्होंने मौके से ही एसडीएम सौरभ असवाल को फ़ोन कर सभी अधिकारियों को 24 घंटे फोन ऑन रखने के निर्देश देने को कहा. मंत्री ने कहा कि लगातार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ रहा है. ऐसे में गंगा तट के समीप निवासरत लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए.

Back to top button