रुद्रप्रयाग: बरसात कम होने के साथ ही केदारनाथ धाम के लिए यात्रा फिर जोर पकड़ रही है। जिसके चलते केदारनाथ धाम के लिए दूसरे चरण की हेली सेवा नागरिक उड्डयन विभाग ने एक सितंबर से 15 सितंबर के लिए हेली सेवा बुकिंग शुरू कर दी है। वर्तमान में धाम के लिए सिर्फ एक ही कंपनी सेवा दे रही है। गत दो साल कोविड में बीतने के कारण इस साल चारधाम यात्रा चरम पर रही। इस कारण मई – जून के महीने में हेली सेवा के लिए भी मारामारी रही। लेकिन बरसात शुरू होते ही यात्रा पर कमी आने के कारण हेली कंपनियों ने धाम के लिए अपनी सेवाएं स्थगित कर दी थी। वर्तमान में सिर्फ एक ही कपंनी हिमालयन एविएशन यहां अपनी सेवा दे रही है।
अब मानसूनी बारिश कम होने के साथ ही विभाग फिर हेली संचालकों को सेवा देने के लिए कह रहा है। इसी क्रम में विभाग ने एक सितंबर से 15 सितंबर तक के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। एक सितंबर से फाटा और सिरसी हेलीपैड से जबकि पांच से गुप्तकाशी हेलीपैड से एक-एक कंपनी अपनी सेवा शुरू कर देगी। जबकि अन्य कंपनियों ने भी नौ सितंबर तक अपनी सेवा देने पर सहमति जता दी है। प्रभारी सचिव सी रविशंकर ने बताया कि 70 फीसदी टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।