उत्तराखंडऋषिकेश

ऋषिकेश के कौस्तव का राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज के लिए हुआ चयन, आप भी दें बधाई

आज ऋषिकेश के गंगा नगर से एक ऐसी ही गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आ रही है जहां गंगा नगर निवासी कौस्तव बौंठियाल का राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC) के लिए चयन हुआ है.

देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इसमें कोई दोराय भी नहीं है क्योंकि समय समय पर प्रदेश के युवाओं के साथ ही स्कूली बच्चे भी अपने हुनर का परिचय देते रहते हैं. खासतौर पर सेना में जाने की राज्य की वाशिंदों की लालियत लगातार उन्हें सैन्य क्षेत्र में ऊंचे-ऊंचे मुकाम दिला रही है. आज ऋषिकेश के गंगा नगर से एक ऐसी ही गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आ रही है जहां गंगा नगर निवासी कौस्तव बौंठियाल का राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज (RIMC) के लिए चयन हुआ है. 

आपको बता दें की डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में सातवीं की कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कौस्तव अभी आठवीं कक्षा में गए हैं. उन्होंने आरआइएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन किया था. उत्तराखंड से इसमें प्रवेश के लिए मात्र एक छात्र का चयन होना था. ऐसे में इस प्रवेश परीक्षा में 350 बच्चे शामिल हुए. इनमें भी चार बच्चों ने क्वालीफाई किया था, इन चार बच्चों में भी कौस्तव बौंठियाल ने सर्वाधिक 310 अंक प्राप्त किए. वहीं कौस्तव के चयन के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है. कौस्तव के पिता विजय बौंठियाल भारतीय वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद से रिटायर हुए हैं. उनकी मां अनीता राजकीय इंटर कॉलेज दिउली नीलकंठ पौड़ी में शिक्षका हैं.

कम्पास देहरादून के अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन कारण इन छात्रों का अधिकांश अध्ययन ऑनलाइन किया गया था. केवल साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को देहरादून बुलाया गया था. आरआईएमसी के लिए आगामी परीक्षा 4 जून 2022 को निर्धारित है और अगली परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं की तैयारी अब कम्पास देहरादून द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन भी प्रदान की जा रही है. राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून प्रत्येक राज्य से विशिष्ट संख्या वाले देश भर में केवल 25 छात्रों को एडमिशन देता है. कक्षा 8 के लिए एडमिशन साल में दो बार होता है. यह देश की 100 साल पुरानी संस्था है जिसने मार्च 2022 में 100 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. छात्राएं भी अब दिसंबर 2021 से राष्ट्री

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़-मुनस्यारी-चंपावत के लिए हेली सेवा शुरू, यहां जानें पूरा शेड्यूल और किराया
Back to top button