मसूरी देहरादून मार्ग पर ट्रैफिक रोककर सरेआम सड़कों पर शराब पीने और अमर्यादित हरकतों से चर्चाओं में आने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. हालांकि, बॉबी कटारिया ने एक दिन पहले देहरादून सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को सरेंडर करने की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन वो कोर्ट में सरेंडर करने नहीं पहुंचा. वहीँ अब पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके बॉबी कटारिया पर दून पुलिस बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को बॉबी पर 25 हजार रुपये इनाम और कुर्की की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं. ताकि बॉबी कटारिया पर कानूनी शिकंजा और मजबूती के साथ कसा जा सके.
गौर हो कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ था. जिसमें बॉबी कटारिया देहरादून-मसूरी रोड पर कुर्सी व टेबल लगाकर सरेआम शराब पीता नजर आया. साथ ही बुलेट से खतरनाक स्टंट भी करता दिखा. मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन बॉबी कटारिया ने उल्टा ही उत्तराखंड पुलिस को ललकारा था. जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के थाना कैंट में आईपीसी की धारा 290/510/336/342 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. वहीं, बॉबी कटारिया ने उत्तराखंड पुलिस की नोटिस का जवाब नहीं दिया. जिसके बाद कैंट पुलिस ने देहरादून की एक कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल किया और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई.