उत्तराखंडहरिद्वार

उत्तराखंड: महंगे शौक पूरा करने के लिए बी-फार्मा के छात्र बने नशा तस्कर, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने हाल में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास पुलिस को एक पेटी 21,360 कैप्सूल और दूसरी पेटी में 24,90 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं.

नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस प्रदेशभर में अभियान चला रही है, लेकिन नशा तस्करी रुक नहीं रही. स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र नशे की लत में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. हरिद्वार पुलिस ने हाल में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों  के पास पुलिस को एक पेटी 21,360 कैप्सूल और दूसरी पेटी में 24,90 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि घर से केवल पढ़ाई के लिए ही उन्हें पैसे मिलते थे, लेकिन उनके महंगे शौक के कारण वह परेशान रहते थे, जिसके चलते उन्होंने यह धंधा शुरू कर दिया. नशे के इंजेक्शन एवं कैप्सूल कम कीमत में आते हैं, जबकि वह काफी महंगे बिकते हैं. जिससे उनको काफी मुनाफा हो रहा था.

बता दें की पकड़े गए दोनों आरोपियों ने दिल्ली-देहरादून मार्ग स्थित एक विश्वविद्यालय से बी-फार्मा किया हुआ है, उसी समय से दोनों में दोस्ती है, पिछले एक साल से दोनों युवक नशे का यह कारोबार कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि एसटीएफ के निरीक्षक शरद चंद गुसाई की टीम को तस्करों को बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का जाल बिछाया. संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर भगवानपुर फ्लाईओवर के पास मरकज कट के सामने बाइक सवार दो युवकों पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुख्तदिर अहमद निवासी नन्हेंड़ा व नदीम निवासी ग्राम बिजौली कोतवाली मंगलौर बताया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें -  दुःखद खबर: उत्तरकाशी एवलॉन्च में एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत
Back to top button