उत्तराखंडहरिद्वार

उत्तराखंड का ये इलाका बना डेंगू का हॉट स्पॉट, एक महिला की मौत..स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

हरिद्वार का कनखल इलाका डेंगू का हॉट स्पॉट बना है. स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बाद भी वार्ड में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है.

उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमा तो डेंगू पैर पसारने लगा. बारिश थमने के बाद डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. हरिद्वार का कनखल इलाका डेंगू का हॉट स्पॉट बना है. स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बाद भी वार्ड में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है. बृहस्पतिवार रात कनखल क्षेत्र के संदेशनगर कॉलोनी निवासी शिव देवी (60) पत्नी डॉ. दयाशंकर दीक्षित की डेंगू से मौत हो गई. डॉ. दीक्षित ने बताया कि उनकी पत्नी शिव देवी की डेंगू से 18 सितंबर को तबीयत बिगड़ी.

उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत बिगड़ने पर 19 सितंबर को देहरादून के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बृहस्पतिवार रात को उनका निधन हो गया. डॉ. दयाशंकर दीक्षित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सहसपुर देहरादून में प्रोफेसर हैं. जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि उनके पास डेंगू से हुई मौत की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत की पुष्टि होगी. वहीं 17 डेंगू के नए मरीज मिले हैं. इनकी एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. जिले में डेंगू मरीजों की संख्या भी बढ़कर 141 पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ से यात्रा कर लौटे यात्री ने श्रीनगर में पंखे से लटककर की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद
Back to top button