उत्तराखंडहल्द्वानी

हल्द्वानी हिंसा के बाद बनभूलपुरा से पलायन तेज, 300 घरों में लटके ताले 

हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई के डर से लोगों का बनभूलपुरा को छोड़ना जारी है. अब तक करीब 300 परिवार घर में ताला लगाकर यूपी चले गए हैं.

हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई के डर से लोगों का बनभूलपुरा को छोड़ना जारी है. अब तक करीब 300 परिवार घर में ताला लगाकर यूपी चले गए हैं. क्षेत्र से लोगों का पलायन लगातार जारी है. रविवार सुबह वाहन नहीं मिलने के कारण लोग पैदल ही लालकुआं पहुंच गए. यहां से वे ट्रेन से बरेली के लिए रवाना हुए. शनिवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए बनभूलपुरा क्षेत्र से कई लोगों को हिरासत में लिया था. आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी किया. कई दिनों तक कर्फ्यू रहने की आशंका और पुलिस से डरकर लोगों ने पलायन तेज कर दिया है. रविवार सुबह पांच बजे से बरेली रोड पर कई परिवार सामान लेकर पैदल जाते दिखाई दिए. सवारी वाहन नहीं होने के कारण लोग 15 किलोमीटर पैदल चलकर लालकुआं पहुंचे. यहां से वे बरेली की ट्रेन पकड़कर यूपी के अलग-अलग शहरों को निकल गए. बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है. पुलिस के डर से वह अपने रिश्तेदार के पास बहेड़ी जा रहे हैं. कहा कि सवारी वाहन नहीं मिलने के कारण वह पैदल ही जा रहे हैं. 

वहीं, सलमान अंसारी ने बताया कि तीन बच्चों के साथ वह बरेली जा रहे हैं. कहा कि वहीं रिश्तेदार के घर रहेंगे. उधर बनभूलपुरा क्षेत्र में करीब 300 घरों में ताला लग गया है. पड़ोसियों ने बताया कि ये सभी घर छोड़कर जा चुके हैं. रामपुर निवासी यासिन ने कहा कि वह परिवार के साथ काम की तलाश में हल्द्वानी आया था. बनभूलपुरा में दो कमरे किराये पर लिए थे. यहां वह हाईटेक किचन बनाने का काम करता है. कहा कि अब दोबारा हल्द्वानी काम करने नहीं आऊंगा. कहा- दो पैसे कम कमाऊंगा लेकिन चैन से रहूंगा. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 25 उपद्रवियों के खिलाफ दंगा करने, डकैती करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, जान से मारने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज किए गए थे. इसमें से नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों की मदद से एक नामजद और 11 अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. लगातार दबिशें दी जा रही हैं. जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चंद्रग्रहण पर बदरीनाथ समेत कई मंदिर शाम तक रहेंगे बंद, जान लें ग्रहण और सूतक काल का समय
Back to top button