उत्तराखंड

नए साल पर मां को सरप्राइज देने घर आ रहे थे ऋषभ पंत, हादसे से गम में बदली खुशी

ऋषभ पंत मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे और नए साल पर परिवार के साथ घूमने का भी प्लान था. हालांकि, वह दुर्घटना का शिकार हो गए.

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत  शुक्रवार सुबह एक भयानक कार हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसमें आग लग गई. इस हादसे में पंत बाल-बाल बच गए. दरअसल, पंत मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे और नए साल पर परिवार के साथ घूमने का भी प्लान था. हालांकि, वह दुर्घटना का शिकार हो गए.  पुलिस ने इस मामले में पूरी तत्परता दिखाई. पुलिस को परिवार से संपर्क साधने के निर्देश दिए गए. हादसे के बाद अस्पताल जाते वक्त पंत ने मां का नंबर दिया. वे चाहते थे कि मां उनके पास जल्द से जल्द पहुंचें, लेकिन नंबर स्विच ऑफ था. 

रुड़की में सिविल लाइन थाने को पुलिस ने सूचित किया गया. वहां से चेतक पुलिस को पंत के घर भेजा गया. सुबह सवा छह बजे पुलिस उनके घर पर पहुंच गई. काफी देर बाद दरवाजा खुला. पुलिस ने उनकी मां को जगाया. इसके बाद थाने की गाड़ी से ही पंत की मां को रुड़की के अस्पताल लाया गया. पूरे रास्ते पुलिस ने पंत की मां से संपर्क जारी रखा. पंत को ठंड लग रही थी तो उनकी मां से कपड़े लाने के लिए भी कहा गया था. ऐसे में पंत की मां कार्डिगन लेकर आईं जो आगे से खुला हो ताकि इलाज में दिक्कत न आए.  सुबह 5.30 बजे यह हादसा हुआ. यहां सबसे बड़ी बात यह कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए इतनी सुबह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे.

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल में खूंखार गुलदार से भिड़ गई साहसी महिला..दरांती से किए वार, दुम दबाकर भागा आदमखोर

बांग्लादेश दौरे के बाद पंत सीधे दुबई चले गए थे. वह कल ही दुबई से दिल्ली लौटे थे. अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए वह दिल्ली से शुक्रवार तड़के अपने घर की ओर चल पड़े. वह अपनी बीएमडब्ल्यू कार में सवार थे. कार में वह अकेले ही थे. रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास एक मोड़ पर उनकी तेज स्पीड कार रेलिंग से जा टकराई. रेलिंग से टकराने के बाद कार में आग भी लग गई. कार की हालत देख कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि इसमें सवार शख्स बच सकता है. दरअसल कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. मौके पर 108 और हरिद्वार पुलिस ने पहुंचकर ऋषभ को रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट टूट गया है. उनके सिर में भी चोट आई है. पीठ पर जलने के निशान भी नजर आ रहे हैं.

Back to top button