गढ़वाल
Trending

पीएम मोदी पहुंचे माँ गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा, उत्तराखंड में दो बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन रोपवे परियोजनाओं से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी और यात्रा अधिक सुगम होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में माँ गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा पहुंचे, जहां उन्होंने माँ गंगा की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री के उत्तराखंड आगमन से पहले ही राज्य को दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली। केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन रोपवे परियोजनाओं से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी और यात्रा अधिक सुगम होगी।

केदारनाथ रोपवे परियोजना:

लंबाई: 12.9 किमी (सोनप्रयाग से केदारनाथ)
कुल लागत: ₹4,081.28 करोड़
तकनीक: ट्राई-केबल डिटेचेबल गोंडोला (3एस)
यात्रा का समय: 8-9 घंटे से घटकर 36 मिनट
क्षमता: प्रति घंटे 1,800 यात्री, प्रतिदिन 18,000 यात्री
लाभ: पर्यावरण-अनुकूल यात्रा, श्रद्धालुओं के लिए आसान पहुँच और पर्यटन को बढ़ावा

हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना:

लंबाई: 12.4 किमी (गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब)
कुल लागत: ₹2,730.13 करोड़
तकनीक:
गोविंदघाट से घांघरिया (10.55 किमी) – मोनोकेबल डिटेचेबल गोंडोला (MDG)
घांघरिया से हेमकुंड साहिब (1.85 किमी) – ट्राई-केबल डिटेचेबल गोंडोला (3एस)
क्षमता: प्रति घंटे 1,100 यात्री, प्रतिदिन 11,000 यात्री
लाभ: तीर्थयात्रियों और फूलों की घाटी आने वाले पर्यटकों को हर मौसम में सुविधाजनक यात्रा
परियोजनाओं के लाभ:
✔ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा
✔ स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा, पर्यटन उद्योग में रोजगार के अवसर
✔ उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
✔ अंतिम मील तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी

यह भी पढ़ें -  रौमांच के शौकिनों के लिए खुशखबरी, अब गंगोत्री घाटी में भी पर्यटक उठा सकेंगे राफ्टिंग का लुफ्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में पर्यटन और आधारभूत ढांचे के विकास को तेजी मिल रही है। इन रोपवे परियोजनाओं के शुरू होने से यात्रा की कठिनाइयाँ कम होंगी और श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थलों तक पहुँचना अधिक सुगम होगा।

Back to top button