उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है.संकरे पहाड़ी रास्तों पर सफर सुरक्षित नहीं रह गया है. इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर टिहरी से सामने आ रही है जहाँ अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि, तीन लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास हुआ है. यहां एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिससे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई. इसके अलावा 3 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम प्रताप धीमान था, जो टटोर गांव से प्रधान का उपचुनाव जीता था और आज शपथ लेने थत्यूड़ ब्लॉक जा रहा था. इस हादसे में अर्जुन सिंह, नीतू और एक अन्य महिला घायल हो गई.