उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कहीं भूस्खलन कहीं भारी बारिश तो कहीं अतिवृष्टि की खबरें सामने आ रही है. साथ ही पहाड़ से मैदान तक कई जगहों पर भारी बारिश शुरू होने से भारी नुकसान की तस्वीरें भी सामने आई हैं. वहीं बीती रात उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां कुमोला नदी उफान पर आ गई. जिसकी चपेट में आने से आठ दुकानें बह गई. इसके अलावा एक पीएनबी का एटीएम भी बह गया. पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी ने बताया की बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे. ऐसे में काफी नुकसान होने की आशंका है. हालांकि, अभी जांच की जा रही है कि एटीएम में कितना कैश बचा था.
कई घरों में पानी और मलबा घुस गया है. वहीं नगर पंचायत नौगांव में चौकी के पास में बहने वाले देवलसारी खड्ड से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस सहित कई घरों में मलबा घुस गया है. इलाके में लोगों ने पूरी रात भय के साए में काटी है. हालांकि फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. वहीं, अभी भी कई आवासीय मकान और दुकानों को खतरा बना हुआ है. पुरोला तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आस पास के मकानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश से नुकसान की खबरें हैं. जिले में भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बाधित है. जगह-जगह वाहन फंसे हुए हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.