उत्तराखंडगढ़वाल

पहाड़ से दुखद खबर..घास काटने गई महिला को गुलदार ने मार डाला..गांव में मातम

गुलदार के हमले की ताजा घटना उत्तरकाशी में देखने को मिली. जहां बड़ी मणी गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने मार डाला.

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार दहशत का सबब बने हुए हैं. कभी सिर्फ जंगलों तक सीमित रहने वाले वाले गुलदार अब इंसानी बस्तियों में दाखिल हो रहे हैं. मासूमों को अपना निवाला बना रहे हैं. गुलदार के हमले की ताजा घटना उत्तरकाशी में देखने को मिली.  जहां बड़ी मणी गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने मार डाला. सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. गुलदार के हमले में मृतक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्य करती थी. शनिवार शाम को विकासखंड के बड़ी मणी गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी सुंदर लाल उम्र 32 वर्ष गांव के पास घास काटने गई थी.

यहां पर गुलदार ने अचानक उस पर हमला कर दिया. उसके साथ गई महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार महिला का शव छोड़कर भाग गया. घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत है. बता दें कि विकासखंड के गमरी सहित दिचली पट्टी में गत एक माह से गुलदार का आतंक बना हुआ था. कुछ दिन पूर्व गमरी क्षेत्र में गुलदार ने मोटरसाइकिल सवार युवकों पर भी झपटा मारने की कोशिश की थी. घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत है. बता दें कि विकासखंड के गमरी सहित दिचली पट्टी में गत एक माह से गुलदार का आतंक बना हुआ था. कुछ दिन पूर्व गमरी क्षेत्र में गुलदार ने मोटरसाइकिल सवार युवकों पर भी झपटा मारने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम में अन्नकूट मेला आज, अनाज से होगा बाबा केदार का श्रृंगार..देखिए तस्वीरें
Back to top button