उत्तराखंड

बिजली के बाद उत्तराखंड में अब पानी भी होगा मंहगा,  जानिए कितना बढ़ जाएगा आपका बिल

एक अप्रैल से पानी के बिल में नौ से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो रही है. इस लिहाज से अब लोगों को प्रति बिल पर 150 से 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे.

हर तरफ से महंगाई की मार झेल रहे उत्तराखंडवासियों को अब हलक तर करने के लिए भी पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. एक अप्रैल से पानी के बिल में नौ से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो रही है. इस लिहाज से अब लोगों को प्रति बिल पर 150 से 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे. शासन की व्यवस्था के तहत हर साल एक अप्रैल से पानी के बिल में वृद्धि की जाती है. शहरी क्षेत्रों में पानी का बिल हाउस टैक्स के आधार पर तय होता है. यहां बिल में हर वर्ष 15 फीसदी के करीब बढ़ोतरी होती है. 

वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में लगे नलों की संख्या के आधार पर बिल और उसमें बढ़ोतरी का निर्धारण किया जाता है.  दो नल होने पर बिल में नौ फीसदी और दो से अधिक नल होने पर 15 फीसदी तक की वृद्धि की जाती है. जल संस्थान हर तीन माह में पानी के बिल जारी करता है. वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में तीन महीने में 1385 रुपये का बिल चुकाना पड़ रहा है. इस लिहाज से हर महीने 461 रुपये लोगों को चुकाना पड़ता है. लेकिन, एक अप्रैल से लोगों को प्रति बिल पर 150 से 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 48 घंटे अस्पताल में रुकने पर प्रसूता को मिलेंगे दो हजार रुपये, पढ़िए पूरी खबर
Back to top button