उत्तराखंड

देहरादून में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, पुजारी ने पूजा के बाद मां, पत्नी और बच्चों का रेता गला

देहरादून में थाना रानीपोखरी क्षेत्र में हुए सामूहिक हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. शांति नगर निवासी महेश तिवारी ने अपने पूरे परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया.

उत्तराखंड में  हत्या का ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी.  देहरादून में  थाना रानीपोखरी क्षेत्र में हुए सामूहिक हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. शांति नगर निवासी महेश तिवारी ने अपने पूरे परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया.  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जो देखा उससे पुलिस भी सन्न रह गई. कमरे से लेकर किचन तक खून ही खून था. पांच लाशों को देख लोग सिहर उठे. वहीं इस घटना के बाद से डोईवाला में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हत्यारोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के बांदा जिला निवासी महेश तिवारी के रूप में हुई है. महेश मूल रूप से बांदा का रहने वाला है. 

महेश ने अपने तीन बच्चों के साथ पत्नी और मां को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने घर के दरवाजे बंद करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी महेश तिवारी कई वर्षों से नागा घेर में रह रहा था. यहां के प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि आरोपी पूजा-पाठ करता था. वह शांत ही रहता था. उसने इस खौफनाक वारदात को कैसे अंजाम दिया होगा ये सोचकर सभी हैरान हैं. वह पंडिताई का काम करता है. उसकी मां दिमागी तौर पर अस्वस्थ थीं. उसकी एक बेटी दिव्यांग थी. हत्यारे ने वारदात को चाकू से अंजाम दिया है. उसने माता-पत्नी और बेटियों पर चाकू से अनगिनत वार किए. पूरे घर में फैला खून आरोपी की बर्बरता को बयां कर रहा था. लेकिन एक बात किसी के गले से नहीं उतर रही है कि आरोपी ने अकेले इतनी बर्बरता के साथ पांच लोगों को कैसे मौत के घाट उतारा.

यह भी पढ़ें -  अच्छी खबर: उत्तराखंड के इस पहाड़ी जिले में बनेगा पहला सीएनजी पंप, जानिए कब से होगी शुरुआत
Back to top button