उत्तराखंड

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता

पौड़ी गढ़वाल में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल 2.4 मापी गई है. भूकंप के झटके से लोग भयभीत हैं. हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है.

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल 2.4 मापी गई है. भूकंप के झटके से लोग भयभीत हैं. हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई है. इससे पहले 20 फरवरी को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में तड़के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई थी.

दरअसल, उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के जोखिम वाले जोन में आता है. पहले भी टिहरी, चमोली समेत कई इलाकों में विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं. ताजा झटकों के बाद लोगों में यह डर बना हुआ है कि यह किसी बड़े भूकंप के पहले का संकेत हो सकता है. उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें यहां ऐसी आपदाओं के दौरान बेहद सक्रिय रहती हैं. जोशीमठ में जमीन धंसने की हालिया घटनाओं के बाद ये झटके आए हैं. ऐसे में लोगों में नई आपदा आने की दहशत भर गई है. हालांकि पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से ताजा भूकंप के झटकों के बाद अभी किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: हाईवे में चलती कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा बैल, जानिए फिर क्या हुआ
Back to top button