रुद्रप्रयाग जनपद के टिहरी सीमा से जुड़े हुए चिरबटिया लुठियाग गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 3 महिलाओं के भूस्खलन की चपेट में आने से सम्भवत मृत्यु हो गई है. जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार दोपहर की है. लुठियाग गांव की तीन महिलाएं अपने घर के आंगन के लिए बजरी लेने गई थी. इस दौरान बीच रास्ते में पहाड़ी दरक गई और तीन महिलाओं मलबे में दब गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद की चिरबटिया लुठियाग गाँव की आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह ( उम्र 40), सौंणा देवी पत्नी पुरण सिंह (उम्र 48 ), माला देवी पत्नी रतन सिंह ( उम्र 52) निवासी चिरबटिया लुठियाग गांव में मिट्टी लेने गई थी लेकिन अचानक भूस्खलन होने से तीनों महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर आपदा प्रबंधन टीडीआरएफ एसडीआरएफ पुलिस व तहसील प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव के कार्य में जुट गई. आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि एक महिला माला देवी का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दो अन्य महिलाओं की तलाश में लगातार राहत बचाव की टीमें कार्य कर रही हैं.
Related Articles

उत्तराखंड निकाय चुनाव: मतदान प्रतिशत में वृद्धि, शांतिपूर्ण मतदान की कोशिशों के बावजूद हंगामा और विवाद
January 23, 2025

रूद्रप्रयाग में भयावह सड़क हादसा: मंदाकिनी नदी में गिरी बोलेरो, 13 यात्रियों को किया रेस्क्यू..1 की तलाश जारी
September 25, 2024

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में B Praak देंगे लाइव परफॉर्मेंस, सभी मैचों में मिलेगी free entry
September 13, 2024