उत्तराखंड

ब्रेकिंग: पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिएक्ट पैमाने पर 3.6 रही तीव्रता

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं.

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए.बता दें की पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किया गए. जिले के थल, तेजम, नाचनी, बंगापानी,अस्कोट में इस दौरान लोग आनन फानन अपने घरों से बाहर की दौड़ पड़े. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मैग्नीट्यूड मापी गई. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र तेजम तहसील में पांच किमी की गहराई में था. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि  क्षेत्रांर्गत भूकंप से क्षति होने संबंधी सूचना नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें -  भ्रष्टाचार को लेकर सख्त हुए सीएम धामी, बोले- अधिकारियों की लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त
Back to top button