उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड से दुःखद खबर: विदेश जा रहे बेटे को सड़क तक छोड़ने आई थी मां, तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचला

हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर छिद्दरवाला के समीप एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मां और पुत्र की मौत हो गई।

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.बेपरवाह वाहन चालकों की लापरवाही का खामियाजा बेकसूरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है.देहरादून  के छिद्दरवाला में भी कुछ ऐसा ही हुआ.रायवाला पुलिस के मुताबिक घटना रविवार प्रातः करीब 5:00 बजे की है.थानाध्यक्ष रायवाला भुवन पुजारी ने बताया कि आशा प्लॉट छिद्दरवाला निवासी त्रिलोक सिंह विदेश में रहता है.रविवार सुबह उसे विदेश जाना था.उसकी मां भवानी देवी उसे छोड़ने के लिए मुख्य मार्ग पर आई थी।

इसी बीच जब वह वाहन की इंतजार कर रहे थे तभी देहरादून की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मां और पुत्र को टक्कर मार दी.गंभीर रूप से घायल त्रिलोक सिंह (41 वर्ष) पुत्र जयपाल सिंह, भवानी देवी (63 वर्ष) पत्नी जयपाल सिंह दोनों निवासी आशा प्लॉट छिद्दरवाला को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया.पुलिस के मुताबिक त्रिलोक सिंह जर्मनी में काम करता है.छुट्टी बिताने के बाद वह वापस जर्मनी लौट रहा था.वही जिस कार से माता व पुत्र को टक्कर लगी, वह हिमाचल से आ रही थी.बताया कि कार सवार लोग अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बनी भोटिया जनजाति पर केंद्रित फिल्म‘पताल ती’ के लिए ऑस्कर की उम्मीदें बढ़ीं
Back to top button