ऑनलाइन लूडो गेम इन दिनों लोगों के लिए टाइमपास और एंटरटेनमेंट हो गया है.लेकिन देहरादून में एक पति अपनी पत्नी के आनलाइन लूडो खेलने से इतना नाराज हुआ कि उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.जी हाँ देहरादून स्थित पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स ने शुक्रवार देर रात अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उस शख्स ने रविवार सुबह खुद पुलिस चौकी पहुंचकर अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक रविंदर यादव ने बताया कि हरभजवाला निवासी सवाना की 15 साल पहले चंगेज खान के साथ शादी हुई थी.सवाना की दो बेटियां व एक छोटा बेटा है.सवाना मोबाइल पर आनलाइन लूडो खेलती थी, इसके अलावा वह किसी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन चैट भी करती थी. इसे लेकर कई दिनों से दोनों का विवाद चल रहा था.’ उसने कई बार पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी.शुक्रवार रात दोनों के बीच गेम को लेकर झगड़ा हो गया.शनिवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे चंगेज खान ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.इसके बाद वह करीब सुबह सात बजे आइएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया.