उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है. उत्तराखंड राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. कई संगठनों की मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की पत्रावली पर अपने हस्ताक्षर कर दिए. इससे पहले उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की थी. केंद्र के समान महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने की मांग कई माह से चल रही थी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने इसकी पत्रावली पर अनुमोदन कर दिया. शनिवार को इसका आदेश जारी हो गया है.
आपको बता दें की डियरनेस अलाउंस या महंगाई भत्ता सैलरी का एक ख़ास हिस्सा होता है. इसमें बेसिक तनख़्वाह के तय प्रतिशत को अलग से भत्ते या अलाउंस के तौर पर दिया जाता है. सरल शब्दों में कहें तो डियरनेस अलाउंस जीवन-यापन से जुड़ा हुआ भत्ता है जिसे सरकार अपने पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को देती है. इसका मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई महंगाई से निबटना होता है. डीए हर कर्मचारी के लिए उसके कार्यस्थल के मुताबिक़ अलग-अलग होता है. यह शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग निर्धारित होता है.