अगर आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहते हैं, तो आप जल्द ही अपना हाउस टैक्स जमा करवा कीजिये क्योंकि देहरादून नगर निगम हाउस टैक्स जमा करने पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहा है. आप घर बैठे देहरादून नगर निगम ऐप पर भी आवेदन कर सकते हैं. देश या प्रदेश के विकास और तमाम सरकारी योजनाओं के लिए सरकार को बजट की जरूरत होती है जिसे कई तरह के टैक्स से पूरा किया जाता है. इसी तरह हाउस टैक्स भी है. राजधानी देहरादून के नगर निगम में लोगों को कर जमा करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए हाउस टैक्स पर 20 फीसदी की छूट दी जा रही है. जिम्मेदार नागरिकों का मानना है कि राज्य को चलाने के लिए बजट की जरूरत होती है और पैसे हम ही टैक्स के रूप में देते हैं, तो उससे सड़कें बनेंगी, नालियों की सफाई होगी और विकास के काम होंगे.
अगर आप देहरादून में रहते हैं, और हाउस टैक्स जमा करना चाहते हैं, तो आप घर बैठे ऑनलाइन ही हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं. शहरी विकास निदेशालय की वेबसाइट पर हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा हो जाता है. आपको बता दें कि पोर्टल को निदेशालय स्तर पर संचालित किया जा रहा है. आप निदेशालय के पोर्टल nagarsewa.uk.gov.in पर जाकर अपना हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इसका लिंक नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट nagarnigamdehradun.com पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा आप देहरादून नगर निगम अप पर भी जाकर हाउस टैक्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. नगर निगम की तरफ से भवन करदाताओं को 20 फीसदी की छूट दी जा रही है, लेकिन जिन लोगों का विगत वर्ष का भवन कर नहीं भरा गया है, उन पर कुल टैक्स के 12 फीसदी की पेनल्टी भी लगाई जाएगी.