उत्तराखंडदेश-दुनिया

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमला, उत्तराखंड का जवान घायल, 2  की मौत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आर्मी अस्पताल के पास फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई. और एक अन्य घायल हो गया. घायल की पहचान उत्तराखंड निवासी के रूप में हुई है.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार सुबह आर्मी अस्पताल के पास आतंकी हमला हुआ. फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई. और एक अन्य घायल हो गया. घायल की पहचान उत्तराखंड निवासी के रूप में हुई है. जिसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया दया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. पहले यह कहा जा रहा था कि फायरिंग सेना के जवान ने की है. अब सेना व्हाइट नाइट कोर के अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि फायरिंग आतंकवादी ने की है.

 इस घटना के बाद राजौरी में हालात तनावपूर्ण हो गए. लोगों ने आर्मी कैम्प अल्फा गेट पर पथराव किया. जांच की मांग को लेकर रोड भी ब्लॉक की. रिपोर्टस की माने तो मृतकों की पहचान रजौरी निवासी कमल कुमार पुत्र राधू राम और सुरिंदर कुमार पुत्र ओम प्रकाश के रूप में हुई है. साथ ही घायल की पहचान उत्तराखंड के अनिल कुमार पुत्र बली राम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अनिल को सेना ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें -  अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड में हाई अलर्ट,  सोशल मीडिया की भी हो रही मॉनिटरिंग
Back to top button