उत्तराखंड

उत्तराखंड: भारतीय नौसेना में अफसर बनी श्रेया जोशी, आप भी बधाई दें

नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी श्रेया जोशी का चयन भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है.

देश की प्रतिभाशाली बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. बात अगर देश की सेनाओं की करें तो कभी पुरूषों का एकक्षत्र अधिकार समझे जाने वाली देश की तीनों ही सेनाओं में आज लड़कियां भी लड़कों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. यहां के बेटे ही नहीं बेटियां भी देशसेवा की राह पर चलकर प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी श्रेया जोशी की जिसका चयन भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. श्रेया की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के बास गल्ली निवासी श्रेया जोशी का चयन भारतीय नौसेना मे लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में एम.बी. फूड्स द्वारा स्थापित फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का किया शुभारम्भ

बता दें कि श्रेया की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से पूर्ण हुई है. इसके बाद आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई हल्द्वानी से पूर्ण हुई है. 12वीं की पढ़ाई के बाद श्रेया ने देहरादून से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया. श्रेया के पिता आरपी जोशी आईटीआई कॉलेज से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत हो चुके हैं तथा माता कमल जोशी जीजीआईसी धोलाखेड़ा हल्द्वानी में प्रवक्ता पद पर सेवारत हैं. श्रेया की बड़ी बहन श्रुति जोशी बेंगलुरु में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. वर्तमान में श्रेया का परिवार शीश महल काठगोदाम मे रहता है. श्रेया ने अपने पहले प्रयास में यह सफलता हासिल की है. श्रेया के भारतीय सेना में शामिल होने पर परिवार में खुशी का माहौल है.

Back to top button