उत्तराखंड

उत्तराखंड: 8 महीने की बच्ची के साथ गायब महिला का मिला शव, मासूम बच्ची की लाश देख सिहर उठी पुलिस

शक्तिफार्म में तीन दिन पूर्व मायके से लापता महिला और उसकी आठ महीने की दुधमुंही बच्ची का शव जंगल में मिला. मां का शव पेड़ से लटका हुआ था, जबकि बच्ची का शव नीचे पड़ा हुआ था.

उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां शक्तिफार्म में तीन दिन पूर्व मायके से लापता महिला और उसकी आठ महीने की दुधमुंही बच्ची का शव जंगल में मिला. मां का शव पेड़ से लटका हुआ था, जबकि बच्ची का शव नीचे पड़ा हुआ था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. महिला चार जून से लापता थी. जानकारी के मुताबिक महिला अपनी पुत्री के अन्नप्राशन कार्यक्रम के लिए एक सप्ताह पूर्व अपने आठ वर्षीय पुत्र और बच्ची के साथ मायके रूदपुर गांव आई थी. बुधवार को पुत्री का अन्नप्राशन कार्यक्रम हुआ था. मायके के लोगों ने बताया कि अन्नप्राशन कार्यक्रम के बाद पिंकी ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ससुराल जाने में आनाकानी करने लगी. पिंकी तीन दिन पहले शनिवार सुबह चार बजे अपनी अबोध बच्ची के साथ घर से कहीं चली गई. थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद परिजन पिंकी और बच्ची को तलाशने में जुटे थे. सोमवार को ग्रामीणों को गांव के पास सूखी नदी से डेढ़ किमी दूर जंगल में पिंकी का शव एक पेड़ में फंदे पर लटका मिला. पास ही आठ महीने की अबोध बच्ची का शव पड़ा था.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के युवा हो जाएं तैयार, पुलिस में निकली SI सहित कई पदों पर भर्तियां..सैलरी 1 लाख से अधिक

उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम पिंकी था, जिसकी 8 महीने की बेटी का नाम जाह्नविका था. पुलिस को आशंका है कि परिवारिक तनाव के चलते ही पिंकी ने पहले अपनी बेटी की हत्या की और फिर खुद पेड़ के लटकर जान दे दी.पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर मौत के सही कारणों का पता चला पाएगा बेटी व उसकी मासूम बच्ची की मौत से मायके में मातम पसर गया. मायके पक्ष का कहना था कि अन्नप्राशन कार्यक्रम के लिए आई पिंकी काफी गुमसुम व उदास थी. शुक्रवार को पिंकी की उसके पति के साथ फोन पर बात हुई थी जिसके बाद से पिंकी पूरी तरह असहज थी.

Back to top button