उत्तराखंड

अच्छी खबर: उत्तराखंड के इस पहाड़ी जिले में बनेगा पहला सीएनजी पंप, जानिए कब से होगी शुरुआत

जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से हुई वार्ता के बाद एचपीसीएल ने सहमति जताते हुए नैनीताल शहर में सीएनजी पंप स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है.

जो लोग फ्यूल की खपत कम करना चाहते हैं, सीएनजी वाहनों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. नैनीताल में मौजूद सीएनजी वाहन चालकों को अब सीएनजी फिलिंग के लिए अन्य शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से हुई वार्ता के बाद एचपीसीएल ने सहमति जताते हुए नैनीताल शहर में सीएनजी पंप स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है. आपको बता दें की नैनीताल में स्थापित होने वाला पहाड़ी क्षेत्र का यह पहला सीएनजी पंप होगा.

जून के अंत तक सीएनजी पंप का कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि शहर में कई लोगों के पास सीएनजी वाहन है. वहीं बाहरी शहरों से आने वाले कई पर्यटक सीएनजी बाहर लेकर ही पहुंचते हैं. मगर शहर में सीएनजी पंप नहीं होने के कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर और अन्यत्र शहरों हो जाना पड़ता है. अब नैनीताल में भी सीएनजी वाहन चालकों को रिफलिंग की सुविधा मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें -  जोशीमठ में भू-धंसाव की असली वजह आई सामने, एनएचएआई की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Back to top button