उत्तराखंड के चमोली जिले में एक पहाड़ दरकने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस लैंडस्लाइड की चपेट में तीन घर आ गए, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम जब तक लोगों की निकालती, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. पूरे गांव में दीपावली की तैयारियां चल रही थी. काफी संख्या में लोग दीपावली पर अपने गांव पहुंचे हैं. देर रात तक गांव के लोग पटाखे जलाकर जश्न मनला रहे थे, लेकिन शनिवार तड़के करीब 1.45 बजे हुई इस घटना ने गांव सहित पूरी पिंडरघाटी क्षेत्र को शोक की लहर छा गई है.
जानकारी के मुताबिक थराली ब्लाक के पैनगढ़ गांव में भूस्खलन के कारण पहाड़ से एक बहुत बड़ा पत्थर मकान से टकरा गया था जिससे तीन मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए, मलबे में पांच लोग दब गए थे. SDRF ने बताया कि एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाकी चार को अस्पताल ले जाया गया. ताज़ा जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने बताया कि तीन और लोगों की मौत हो गई, वहीं एक घायल का इलाज किया जा रहा है. पैनगढ़ गांव भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील है. यहां गांव के ऊपर पहाड़ी पर पांच साल पहले दरार पड़ गई थी और जो बाद में बढ़ती गई. पिछले साल बरसात के दौरान यहां के करीब 40 परिवारों को दूसरी जगह टेंट व छानियों में सुरक्षित स्थान पर भेजा गया था. ग्रामीण दिनेश पुरोहित, सुभाष पुरोहित ने बताया कि पूरे गांव में करीब 80 परिवार रहते हैं. गांव के जिस भाग में पहाड़ी में दरार और भूस्खलन होने से खतरा बना है वहां करीब 30 परिवार निवास कर रहे हैं. वहीँ इस घटना ने गांव सहित पूरी पिंडरघाटी क्षेत्र को शोक की लहर छा गई है.