उत्तराखंडकुमाऊं

काशीपुर को 111 करोड़ की योजनाओं की सौगात, द्रोणासागर और गिरीताल बनेंगे पर्यटन स्थल

काशीपुर में 111 करोड़ की विकास योजनाओं को सरकार ने हरी झंडी दिखाई है। इनमें द्रोणासागर व गिरीताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है। सीएम धामी ने शहर की सड़कों का कायाकल्प करने का वादा किया, जिससे यातायात सुगम होगा। वहीं, पुराने जीजीआईसी भवन को नगर निगम को सौंपकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंपस बनाने की घोषणा की।

आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

सीएम धामी ने कहा कि ये योजनाएं काशीपुर की आधारभूत जरूरतों को सशक्त बनाएंगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। इसके साथ ही, क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार केदारखंड और मानसखंड के मंदिरों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और काशीपुर के मंदिरों को मानसखंड कॉरिडोर में शामिल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा धंधा, पुलिस ने 6 युवतियों समेत 11 लोगों को किया गिरफ्तार

विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम धामी ने लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देने की बात कही। साथ ही, विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारें कट, कमीशन और भ्रष्टाचार के आधार पर चलती थीं, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाएं पूरी भी हो रही हैं।

Back to top button