उत्तराखंड

उत्तराखंड के चंद्रकांत ने UPPSC EXAM में मारी बाजी, पहले ही प्रयास में हासिल की 5वीं रैंक

उधम सिंह नगर जिले के चंद्रकांत बगोरिया ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बाजी मारी है. चंद्रकांत ने UPPSC 2021 परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की है

उत्तराखंड में लगातार प्रतिभा अपना डंका बजा रही है. आज हर क्षेत्र में यहां का युवा देवभूमि का नाम रोशन कर रहा है. अब उधम सिंह नगर जिले के  चंद्रकांत बगोरिया ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बाजी मारी है. चंद्रकांत ने UPPSC 2021 परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की है. रिजल्‍ट जारी होने के बाद से ही उनके घर-परिवार और आसपास जश्‍न का माहौल है.  आपको बता दें की चंद्रकांत ने पहले ही प्रयास में न सिर्फ पासआउट किया बल्कि टॉप टेन सूची में स्थान भी सुनिश्चित किया है.इससे पहले चंद्रकांत संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा भी दे चुके हैं.जिसमें ने तीन बार इंटरव्यू तक पहुंचे, मगर सफलता न मिलने पर भी उन्होंने प्रयास जारी रखा और यूपीपीसीएस में बाजी मार ली है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, यहां जानें कब तक आएगा रिजल्ट

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित केशरी विहार कालोनी निवासी राजेद्र बगौरिया के बड़े पुत्र चंद्रकांत बगौरिया शुरू से ही सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य बनाकर चल रहे थे.इससे पहले चंद्रकांत संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी दे चुके हैं.जिसमें ने तीन बार इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सफल नहीं हो पाये.ऐसे में उन्होंने हौंसला रखते हुए अपना प्रयास जारी रखा और यूपीपीसीएस में बाजी मार ली है.उनके पिता राजेंद्र बगौरिया अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक व माता भुवनेश्वरी ने उन्हें हमेशा सिविल सर्विस में जाने के लिए हौंसला बढ़ाया.चंद्रकांत ने बताया कि उनके छोटे भाई मनोज हाल ही में उत्तराखंड में बीडीओ बने हैं, जबकि बहन ममता ने एमटेक किया है.

Back to top button