उत्तराखंड

चमोली में लैंडस्लाइड, भरभराकर पहाड़ से गिरा मलबा..मलबे के गुबार में गुम हुई सड़क

उत्तराखंड के चमोली में पातालगंगा के पास मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी ढह गई.

उत्तराखंड और हिमाचल में बीते कुछ दिनों से लागातार बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण इन दोनों पहाड़ी प्रदेशों में नदियां उफान पर हैं. साथ ही लैंडस्लाइड की घटनाएं भी आये दिन सामने आ रही हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के चमोली जिले का है. जहां पातालगंगा के पास मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी ढह गई. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बाद लगातार पहाड़ियों के दकरने का सिलसिला जारी है. जिसके कारण उत्तराखंड में कई हाईवे बंद हो गये हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण यहां जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: CM धामी ने किया कोटद्वार के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भी रहीं मौजूद
Back to top button