लाखों रुपये की वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में बदरी केदार मंदिर समिति के व्यवस्थाधिकारी राकेश सेमवाल को निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी व केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के उप सचिव योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी किया है. समिति में मंदिर समिति के सदस्य भाष्कर डिमरी, जिला महाप्रबंधक उद्योग उत्तरकाशी शैली डबराल, कोषाधिकारी ऋषिकेश एवं एनआईसी के तीन तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे. मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समिति की जांच में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया. कहा कि इसके अलावा सेमवाल का पूर्व में देहरादून से पीपलकोटी विश्राम गृह में प्रबंधक के पद पर तबादला करने के बाद उन्होंने काफी समय तक पदभार ग्रहण नहीं किया. इस पर उनका वेतन रोका गया तो वे पदभार ग्रहण करने के बाद बिना मंजूरी के छुट्टी पर चले गए. कहा कि सेमवाल की ओर से खुद को विशेष कार्याधिकारी भी लिखा जा रहा था. इस पर उन्हें निलंबित कर विद्यापीठ गुप्तकाशी से संबद्ध किया गया है.
Related Articles

उत्तराखंड निकाय चुनाव: मतदान प्रतिशत में वृद्धि, शांतिपूर्ण मतदान की कोशिशों के बावजूद हंगामा और विवाद
January 23, 2025

रूद्रप्रयाग में भयावह सड़क हादसा: मंदाकिनी नदी में गिरी बोलेरो, 13 यात्रियों को किया रेस्क्यू..1 की तलाश जारी
September 25, 2024

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में B Praak देंगे लाइव परफॉर्मेंस, सभी मैचों में मिलेगी free entry
September 13, 2024