उत्तराखंड में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है. बेखौफ चोर पुलिस को आए दिन चुनौती देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी देहरादून का है. यहां मॉर्निंग वॉक पर गई बुजुर्ग महिला की युवक ने चेन छीनकर भागने की कोशिश की, लेकिन तभी वो लोगों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें की ये पूरा मामला रायपुर के किद्दूवाला क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी. तभी एक युवक ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन खींचकर भागने लगा. महिला ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को वहीं पर धर दबोचा. पकड़ में आने के बाद लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की और महिलाओं ने भी चोरों को खूब जमकर चप्पलों से पीटा. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.